Breaking News

पंजाब में बिगड़ रही अमन कानून व्यवस्था के विरोध में शिवसेना हिंदुस्तान ने निकाला मौन जुलूस

लुधियाना ( गगन शर्मा ) खन्ना आज स्थानीय लल्हेड़ी रोड चौक स्थित शिवसेना हिंदुस्तान के दफ्तर में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पवन कुमार गुप्ता जी के दिशा निर्देशों पर जिला अध्यक्ष हरप्रीत कौर के नेतृत्व पर पार्टी नेताओं एवं वर्कर्स ने निकाला मौन जुलूस। पंजाब भर में बिगड़ रही अमन कानून व्यवस्था पर चिंता प्रकट की गई इसके बाद पार्टी नेताओं और वर्कर्स  द्वारा लल्हेड़ी रोड चौक से निकलकर एडीसी दफ्तर तक मौन जुलूस निकालते हुए रोष प्रदर्शन किया गय।

खन्ना जिला अध्यक्ष हरप्रीत कौर द्वारा पंजाब के राज्यपाल जी के नाम पर एक मांगपत्र तहसीलदार हरमिंदर सिंह हुंदल को दिया गया जिसके द्वारा कहा गया कि पंजाब में लगातार बिगड़ रही अमन कानून व्यवस्था को बरकरार रखने के लिए पंजाब सरकार को निर्देश दिए जाएं उन्होंने मांग की कि जिला अमृतसर के गांव मानावाले में भगवान श्री राम जी का पुतला फूंके जाने की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार किया जाए पंजाब में बैंक डकैती फिरौती जैसे मामले की घटनाएं बड़े स्तर पर बिगड़ रही हैं फिरौती ना देने वाले हिंदू व्यापारी एवं संस्थाओं में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की जा रही है

जिनमें मौगा और फरीदकोट की घटनाएं  सामने हैं अपराधी  बिना डर के जेल में भी हत्या कर रहे हैं पुलिस प्रशासन और जेल प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है और अपराधी अपना कार्य कर रहे हैं उन पर सख्त कार्रवाई की जाए राज्य में खालिस्तान समर्थकों द्वारा हिंदू नेता और वर्कर्स पर किए जा रहे हमलों पर चिंता प्रकट करते हुए उनके सुरक्षा की समीक्षा करके तुरंत सुरक्षा बढ़ाई जाए और देश विरोधी अवसरों के साथ सख्ती से निपटाया जाए इस मौके महिला विंग की जिला सचिव जसविंदर कौर , लेबर सेल के प्रदेश महासचिव गंगा पासवान, जिला चेयरमैन रामचंदर् सिंह  शहरी प्रधान  लछुूराम संगठन सचिव विक्की थापर  मीडिया इंचार्ज फूल सिंह निर्मल पासवान कालू विकी अजय कुमार गोपी रिशु जितेंद्र पासवान अन्य उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.