आज मोगा की अनाज मंडी में गणतंत्रता दिवस हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी धूम धाम से मनाया गया इस मौके पर झंडा लहराने की रस्म डिप्टी स्पीकर विधानसभा अजैब सिंह भट्टी ने अदा की, और इस मौके पर जिला के सभी अधिकारी हाजिर थे और इस मौके पर ज़िले के 30 स्कूल के 1300 बचो द्वारा अलग अलग कला कृति सबयाचारक प्रोग्राम पेश किया गया, और दूसरी तरफ पंजाब पुलिस, पंजाब होम गार्ड और अलग अलग स्कूलों के बच्चो द्वारा परेड मार्च निकाला गया ।
इस मौके पर मुख्य मेहमान डिप्टी स्पीकर विधानसभा अजैब सिंह भट्टी द्वारा गणतंत्रता दिवस को लेकर अपने विचार पेश किए और इस मौके पर पहुंचे सभी लोगो का धन्यवाद किया














Leave a Reply