एंकर लिंक—-विदेश जाने की चाह में गाँव बुट्टर के रहने वाले एक लड़के ने एनआरआई युवती से शादी तो रचा ली लेकिन शादी के चंद दिनों बाद उसे पता चला की जिस लड़की से उसने शादी की है वेह कोई एनआरआई नहीं है जिसपर दोनों परिवारों में बात इस कदर बड गयी की लड़के परिवार वालो ने थाना बदनी कला में लड़की वालो के खिलाफ शिकायत देकर पकडवा दिया वही पुलिस अब इस मामले की जाँच कर बनती कारवाई करने की बात कह रही है
वी ओ—गाँव बुट्टर के रहने वाले गुरविंदर सिंह ने बताया की कुछ रोज पहले फरीदकोट के गाँव जाडिया की रहने वाली रमनप्रीत कोर जो कनाडा से आई है से उसके विवाह की बात चली शादी के लिए लड़की परिवार वालो ने 30 लाख की मांग की जो उन्होंने उसके परिवार वालो को दे दिए लड़की परिवार वालो ने कहा की लड़की ने तुरंत विदेश वापिस जाना है इसलिए शादी जल्द हो जानी चाहिए जिसपर 17 फरबरी को उनकी शादी हो गयी शादी के बाद जब उन्होंने लड़की से पी आर के कागजात दिखाने को कहा तो वेह आनाकानी करने लगी जिसपर उन्हें शंका हुई और उन्होंने पता करवाया तो पता चला की जिससे उसकी शादी हुई है वेह कोई एनआरआई नहीं है और उसकी पहले भी शादी हो चुकी है जिसपर उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर थाणे पकडवा दिया
वी ओ—-वही आरोपी लड़की रमनप्रीत कोर ने बताया की उसपर लड़के वालो दवारा जूठे आरोप लगाये जा रहे है उसके पास कनाडा की पी आर है लड़के वालो से कितने पेसे लिए है इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है लेकिन जब लड़के वालो दवारा पेसे देने के लिए गारंटी देने की बात कही गयी थी तो उन्होंने गारंटी के रूप के चेक लड़के वालो को दिए थे
वी ओ—वही थाना मुखी भूपिंदर कोर ने बताया की उनके पास गाँव बुट्टर के रहने वाले गुरविंदर सिंह ने शिकायत दी थी की विदेश जाने के नाम पर उनसे ठ्ग्गी हुई है जिसपर उन्होंने लड़की वालो को थाणे बुला लिया है दोनों परिवार थाणे में मजूद है पूछताछ की जा रही है जांच उपरान्त बनती कारवाई अमल में लाइ जाएगी