एंकर लिंक—-थाना बाघापुराना के अधीन पड़ते गांव नत्थूवाला गर्बी निवासी बयंत सिंह ने प्रैस वार्ता कर थाना बाघापुराना पुलिस पर उसे अवैध हिरासत में रखने समेत मारपीट करने का आरोप लगाया है। इन्साफ की खातिर पीड़ित की पत्नी दवारा हाईकोर्ट में याचिका दायर कर इन्साफ की गुहार लगाईं है जिसपर मानयोग अदालत ने इस मामले की सुनवाई 28 मार्च को रखी है जिसमे अदालत ने पंजाब पुलिस डीजीपी, एसएसपी मोगा और थाना बाघापुराना के एसएचओ को तलब किया है लेकिन पीड़ित बयंत को अभी भी पुलिस से खदसा बना हुआ है की शायद पुलिस उसे तारीख पर पहुचने ना दे
वी ओ—-मीडिया को जानकारी देते पीड़ित बयंत सिंह ने बताया की उनके परिवार के नीटा दयोल के परिवार वालो से रिश्तेदारी है जिसपर बाघापुराना की पुलिस ने 4 फरबरी को बिना किसी जुर्म के उसे घर से उठा लिया और उसके साथ मारपीट की और उसे गेंगस्टर के रूप में बताकर जानकारी लेनी चाही लेकिन उसने कहा की जब उसने कभी कोई गलत काम किया ही नहीं तो वेह उन्हें क्या बताये लेकिन पुलिस ने उसकी एक ना सुनी जिसपर उसकी पत्नी ने हाईकोर्ट में इन्साफ के लिए याचिका दायर कर दी और अब पुलिस उसपर केस वापिस लेने का दबाब बना रही है उसे डर की शायद पुलिस उसे फिरे से उठा ना ले और उसे कोर्ट में पेश ही ना होने दे पीड़ित ने बताया की उसपर पंजाब और पंजाब से बाहर कोई क्रिमल मामला दर्ज नहीं है
बाईट—- पीड़ित बयंत सिंह
वी ओ—वही पीड़ित की पत्नी समनजीत कोर ने बताया की उसके पति ने कभी कोई गलत काम नहीं किया बस नीटा दियोल से रिश्तेदारी होने की सजा उन्हें मिल रही है अब इन्साफ के लिए उन्होंने मानयोग अदालत का सहारा लिया है
बाईट—— पत्नी समनजीत कोर
वी ओ—वही पीड़ित के पिता गुरशरन सिंह ने कहा की उनके बेटे ने कभी कोई गलत काम नहीं किया अब तो वेह अदालत से इन्साफ की आस लगाये बेठे है
बाईट—– पिता गुरशरन सिंह
वी ओ—वही पीड़ित के पडोसी जसकरण सिंह ने बताया की इस परिवार ने कभी गलत काम नहीं किया पुलिस दवारा उसे भी फ़ोन कर कहा गया था की वेह बयंत के परिवार को केस वापिस लेने के लिए मनाये नहीं तो अच्छा नहीं होगा
बाईट—– पडोसी जसकरण सिंह
वी ओ—वही पीड़ित बयंत के वकील प्रदीप विर्क ने कहा की पुलिस दवारा नाजायज उसके क्लाइंट को फ़साने की कोशिश की जा रही है इस मामले की सुनवाई 28 मार्च को है