मोगा के गांव इंदगढ़ में ड्रेन में पड़ी 100 फ़ीट चौड़ी दरार।
किसानों की 25 एकड़ के करीब फसल बर्बाद।
आ।/ल ….मोगा के कस्बा धर्मकोट के गांव इंदगढ़ में बरसाती पानी की निकासी के लिए बनी ड्रेन में आज बरसात का पानी आने से 100 फ़ीट चौड़ी दरार पड़ गयी जिस से बरसात का पानी के करीब कई एक खेतो में चला गया। वहीं ड्रेन की हालत की बात करे तो ऐसा लगता था कई सालों से सफाई नही हुई। और पानी ने ड्रेन के साथ लगते कच्चे रास्ते भी अपनी चपेट में लिए लिए जिससे दोनों तरफ जाने का सम्पर्क भी टूट गया। ओर पानी का बहाव भी तेज होने से लगातार मिट्टी गिर रही। वहीं मौके पर पहुंचे ड्रेन विभाग के एस डी ओ सोहन लाल का कहना है कि ड्रेन में यह दरार चूहे द्वारा बनाई गई बिल से हुई और लोग ड्रेन में बूटी फैंक देते जिससे पानी आगे नही जा पाया। ड्रेन के सफाई नही हुई साफ दिखाई दे रही लेकिन एस डी ओ साहिब का कहना है कि उनके द्वारा समय समय पर सफाई जी जाती। वहीं दूसरी तरफ किसानों का कहना है कि आज इस ड्रेन में सुबह बरसात का पानी एक दम से आ गया और ड्रेन की सफाई ना होने से 100 फ़ीट चौड़ी दरार पड़ गई और रास्ते भी टूट गए जिससे एक किसान की 10 एकड़ फसल ओर दूसरे किसान की 5 एकड़ जो उसने ठेके पर ले रखी थी जिसका काफी नुकसान हो गया। जिसके मुआवज़े की उन्होंने सरकार से मांग की।